फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मिशेल बार्नियर को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। यह फैसला फ्रांस में हुए मध्यवर्ति चुनाव के दो महीने बाद लिया गया है।
श्री बार्नियर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के हटने के प्रक्रिया के प्रमुख वार्ताकार और दक्षिणपंथी रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय द एलीसी पैलेस ने कहा है कि श्री बार्नियर को एक एकीकृत सरकार बनाने का कार्य सौंपा गया था।
73 वर्षीय श्री बर्नियर को अब एक ऐसी सरकार बनानी होगी जिसे तीन बड़े राजनीतिक गुटों में बटी नेशनल असेंबली में बने रहना है। जिसमें किसी के भी पास स्पष्ट बहुमत नही है।