फुटबॉल में भारत की पुरुष टीम कल हांगकांग के काई टेक स्टेडियम में 2027 एएफसी एशियाई कप फाइनल राउंड के महत्वपूर्ण क्वालीफायर मैच में हांगकांग से मुकाबला करेगी। ग्रुप सी का यह महत्वपूर्ण मैच भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे शुरू होगा। है।
चार टीमों के समूह में दोनों टीमें शीर्ष रैंक वाली टीमें हैं। क्वालीफायर के लिए समूह एक की टीम भारत की रैंकिंग 127वीं है जबकि समूह दो की टीम हांगकांग की रैंकिंग 153वीं है।इससे पहले दोनों टीमें दोस्ताना मैच में 16 साल पहले 2009 में मुकाबला कर चुकी हैं।