मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 8:52 अपराह्न | Philippines

printer

फिलीपींस में तूफान ट्रामी से मरने वालो की संख्‍या बढकर 90

फिलीपींस में तूफान ट्रामी से मरने वालो की संख्‍या बढकर 90 हो गई है। इस तूफान के कारण देश में आई भीषण बाढ और भूस्‍खलन से 36 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद- एनडीआरआरएमसी ने कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। फिलीपींस तटरक्षक बल ने खबर दी है कि आठ हजार से अधिक लोग बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं।

     ट्रामी इस वर्ष आने वाला 11वां तूफान है। इस तूफान ने लूजोन द्वीप के बिकोल और कालाबारजोन क्षेत्रों में मुख्‍य रूप से 16 क्षेत्रों के 57 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है।

    इस द्वीप समूह पर वर्ष में औसतन 20 तूफान आते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

17/10/24 | 5:16 अपराह्न