फिलीपींस में तूफान ट्रामी से मरने वालो की संख्या बढकर 90 हो गई है। इस तूफान के कारण देश में आई भीषण बाढ और भूस्खलन से 36 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद- एनडीआरआरएमसी ने कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। फिलीपींस तटरक्षक बल ने खबर दी है कि आठ हजार से अधिक लोग बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं।
ट्रामी इस वर्ष आने वाला 11वां तूफान है। इस तूफान ने लूजोन द्वीप के बिकोल और कालाबारजोन क्षेत्रों में मुख्य रूप से 16 क्षेत्रों के 57 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है।
इस द्वीप समूह पर वर्ष में औसतन 20 तूफान आते हैं।