फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज एक रिहायशी इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम 2,000 परिवार बेघर हो गए। मनीला सिटी फायर डिपार्टमेंट के फायर फाइटर एलेजांद्रो रामोस ने बताया कि मनीला सिटी में सुबह लगी आग ने हल्के और ज्वलनशील पदार्थों से बने करीब 1,000 घरों को नष्ट कर दिया। फिलीपींस की वायु सेना ने मनीला खाड़ी के किनारे अवैध रूप से बसे लोगों की जलती हुई कॉलोनी पर पानी गिराने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया।
फिलीपींस के तट रक्षक ने भी आग पर काबू पाने के लिए चार फायर बोट भेजीं। खाड़ी से आने वाली तेज हवाओं ने आग को तेजी से फैलने में योगदान दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ फायर फाइटर्स को चोटें आई हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।