प्रो-कबड्डी लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मद रेज़ा दो करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। स्टार रेडर आशु मलिक को दबंग दिल्ली केसी ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में हासिल किया। रेडर अर्जुन देशवाल को एक करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।
बी-श्रेणी में, रेडर नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में और यूपी योद्धा ने रेडर गुमान सिंह को एक करोड़ सात लाख 30 हजार रुपये में खरीदा। नितिन कुमार धनखड़ एक करोड़ 20 हजार रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा बने।