प्रयागराज में महाकुंभ के संगम घाट पर आज तडके हुई भगदड की घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। संवाददाता सम्मेलन में कुंभ मेला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि यह घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई जब अखाड़े के मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई और बैरिकेड्स तोड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया, एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Site Admin | जनवरी 29, 2025 7:54 अपराह्न
प्रयागराज में महाकुंभ के संगम घाट पर आज तडके हुई भगदड की घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई और 90 अन्य घायल हो गए
