प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने आज त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान किया। इस अवसर पर संत-समुदाय पर पुष्पवर्षा की गई। इससे पहले, संगम घाट पर हुई घटना के कारण अखाड़ों का स्नान अनुष्ठान स्थगित कर दिया गया था।
महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व है और इस दिन अमृत स्नान को अत्यधिक शुभ माना जाता है। आज दोपहर दो बजे तक पांच करोड़ से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके थे। विश्व का सर्वाधिक विशाल धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और अब तक लगभग 25 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष रेलगाडि़यां चलाई हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर आ रहे हैं।