प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने आज नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता और जलवायु परिवर्तन पर सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाई। इस बैठक में समग्र संसाधन प्रारूप विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम करने और जन स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता सरकार के प्रधान वैज्ञाानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने की। उन्होंने कहा कि तेजी से परिवर्तित होती जलवायु परिस्थिति में वायु गुणवत्ता में सुधार करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके जन स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिति पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव होंगे।