त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने आज कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री स्वच्छ योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की कुल संख्या तीन लाख इकहत्तर हजार से अधिक हो गई है। अगरतला में 13 दिवसीय सरस मेले का उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इक्कीस हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को जीवन ज्योति अटल पेंशन योजना प्रदान की गई है। डॉ. साहा ने बताया कि ऋण लेना पहले की तुलना में आसान हो गया है, क्योंकि अब जरूरतमंद स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बैंक खातों में 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण वितरित होने में केवल सात दिन लगते हैं। वर्तमान में, त्रिपुरा में 52 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जिनके अंतर्गत 4 लाख 73 हजार सदस्य हैं।
Site Admin | दिसम्बर 14, 2024 8:22 अपराह्न
प्रधानमंत्री स्वच्छ योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की कुल संख्या तीन लाख इकहत्तर हजार से अधिक- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा
