प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान राष्ट्र को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना समर्पित करेंगे। इस दो सौ 72 किलोमीटर की परियोजना का निर्माण लगभग 44 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह परियोजना पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलखंड है और इसमें 36 सुरंगों और नौ सौ 43 पुल शामिल हैं। इस परियोजना के अन्तर्गत चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज और भारत का पहला केबल-आधारित रेल ब्रिज हैं।
प्रधानमंत्री इस दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडियों का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। एक रेलगाडी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और दूसरी श्रीनगर से कटरा तक चलेगी। यह परियोजना कश्मीर घाटी से देश के बाकी हिस्सों को सभी मौसम में रेल संपर्क से जोड़ेगी।
इसके अलावा, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में संपर्क के लिए प्रधानमंत्री विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी कटरा में तीन सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की श्री माता वैश्नो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की भी आधारशिला रखेंगे।