प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास भी किया। इस परियोजना पर एक हजार चार सौ दस करोड़ रुपये से अधिक की की लागत आएगी। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नागरिक विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी उपस्थित थे।
पटना हवाई अड्डे पर करीब एक हजार दौ सौ करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल भवन से वार्षिक यात्री क्षमता बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी।
नए टर्मिनल भवन से पटना हवाई अड्डे की क्षमता मौजूदा टर्मिनल भवन से तीन गुना बढ़ जाएगी।
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहे हैं। छह किलोमीटर का रोड शो बीरचंद पटेल मार्ग मार्ग पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर समाप्त होगा।
श्री मोदी कल रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे। प्रधानमंत्री बिक्रमगंज में 48 हजार पांच सौ बीस करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।