प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई 2025 को कानपुर में बीस हजार नौ सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और शौचालयों की उपलब्धता सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यातायात की भीड़भाड़ से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने एक सुव्यवस्थित यातायात और पार्किंग प्रबंधन योजना की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने मेट्रो अधिकारियों को नियमित रूप से विभिन्न समूहों के लिए निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इन समूहों में श्रमिक, सेवानिवृत्त कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, मेधावी विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से मेट्रो सेवाओं को सार्वजनिक परिवहन के एक कुशल और समावेशी साधन के रूप में लोकप्रिय बनाने में सहायता मिलेगी।