प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखा गया एक लेख साझा किया। इस लेख में बताया गया है कि किस तरह पूर्वोत्तर,दक्षिण पूर्व एशिया के लिए भारत के प्रवेश द्वार के रूप में बदल रहा है और व्यापार, संपर्क तथा 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षाी लक्ष्य वाले विकसित भारत की दिशा में बढ़ रहा है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, पूर्वोत्तर भारत अब एक सीमा क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह अग्रणी है।