प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भुज में 53 हजार 400 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में कांडला बंदरगाह बुनियादी ढांचा, सौर ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन और सड़क विकास शामिल हैं। प्रधानमंत्री भुज में विशाल रोड-शो भी करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद सीमावर्ती जिले कच्छ का प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।
Site Admin | मई 26, 2025 1:52 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के भुज में 33 परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे
