फ्रांस की राजधानी पेरिस ऑटिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई पर विचार-विमर्श का वैश्विक केन्द्र बन रहा है। विश्व के नेता, उद्योगपति और शोधकर्ता 10 और 11 फरवरी को एआई एक्शन सम्मेलन 2025 के लिए पेरिस में एकत्र हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुअल मैक्रों के साथ सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए कल पेरिस रवाना हो रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक एआई नीतियां निर्धारित करना और नैतिक जवाबदेही के साथ नवाचार सुनिश्चित करना है।
Site Admin | फ़रवरी 9, 2025 8:53 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पेरिस रवाना हो रहे हैं
