मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार के विकास के मॉडल में राष्‍ट्र प्रथम है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार के विकास के मॉडल में राष्‍ट्र प्रथम है, जोकि तुष्टिकरण पर नहीं बल्कि संतुष्टिकरण पर केंद्रित है। उन्‍होंने कहा कि लोगों ने यह मॉडल परख लिया है, समझ लिया है और इसे समर्थन दिया है इसीलिए उनकी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव का उत्‍तर देते हुए राज्‍यसभा में यह बात कही।
कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास शासन का वह मॉडल है जिसे कांग्रेस नहीं समझ सकती क्‍योंकि यह पार्टी एक परिवार को समर्पित है। उन्‍होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बेईमानी, तुष्टिकरण और भाई-भतीजावाद के मॉडल का अनुसरण करती है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कौशल विकास, वित्‍तीय समावेशन और औद्योगीकरण को प्राथमिकता का क्षेत्र माना है।
श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस डॉ. बाबा साहेब से नफरत करती थी और उन्‍हें चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्‍न सम्‍मान के योग्‍य नहीं समझा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण के लिए सरकार के प्रयासों का भी उल्‍लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के कानूनी अधिकार सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्‍य पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है।
अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को दबाने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए श्री मोदी ने अभिनेता बलराज सहानी और गायक किशोर कुमार तथा गीतकार मजनू सुल्‍तानपुरी जैसी प्रमुख हस्तियों का जिक्र किया, जिनके खिलाफ तत्‍कालीन सरकार ने इसलिए कार्रवाई की क्‍योंकि वे लोग सरकार की हां में हां नहीं मिला रहे थे।

श्री मोदी ने कहा कि विकासशील से विकसित देश बनने की यात्रा बुनियादी सुविधाओं के विकास से होकर गुजरती है। उन्‍होंने कहा कि सरकार देशभर में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्‍यान दे रही है। श्री मोदी ने कहा कि मध्‍यम वर्ग आत्‍मविश्‍वास से भरा है और वह देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्‍प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्‍यम वर्ग की आकांक्षाएं राष्‍ट्र की प्रगति की मजबूत नींव है। उन्‍होंने गरीबों और वंचितों के कल्‍याण को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार पी एम जन मन जैसी योजनाओं से जनजातीय समुदायों को सशक्‍त बना रही है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में गरीबों के सशक्‍तीकरण के लिए जो कार्य हुए वो पहले कभी नहीं हुए थे।

अपनी समापन टिप्‍पणी में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्‍ट्रपति का अभिभाषण देश की उपलब्धियों, भारत से दुनिया की अपेक्षाओं, देश के जनसाधारण के आत्‍मविश्‍वास और विकसित भारत के संकल्‍प का विस्‍तृत व्‍याख्‍यान है।
इससे पहले जब प्रधानमंत्री बोल रहे थे, तो कुछ विपक्षी सदस्‍यों ने सदन में शोर-शराबा किया।
प्रधानमंत्री के उत्‍तर के बाद राज्‍यसभा ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव को पारित किया और अनेक विपक्षी सांसदों की ओर से की गई संशोधनों की मांग को ध्‍वनिमत से खारिज कर दिया। बाद में राज्‍यसभा को दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….