प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे राष्ट्रीय राजधानी के अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के निवासियों के लिए करीब एक हजार सात सौ नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौपेंगे। इन नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा स्व-स्थानी स्लम पुनर्वास परियोजना का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस परियोजना का लक्ष्य झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों के निवासियों को बेहतर और स्वस्थ वातावरण तथा समुचित सुविधाओं के साथ मकान उपलब्ध कराना है।
Site Admin | जनवरी 2, 2025 6:03 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
