केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विश्व का एक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बन जाएगा और इस दिशा में राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा। श्री प्रधान आज जयपुर में उभरता राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के उद्यमी विश्वभर में पाये जाते हैं और वे आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊचाईयां प्राप्त कर रहे हैं। श्री प्रधान ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में आईआईटी जोधपुर और केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसी उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं में आधुनिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की स्थापना में मदद करेगी। उनका यह भी कहना था कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राजस्थान के लोगों के अधिक परिश्रम के कारण वहा का विकास दर 11 प्रतिशत है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह अथक कोशिश होगी कि उभरता राजस्थान शिखर बैठक में बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किये जाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि दो वर्ष बाद भी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस तीन दिवसीय शिखर बैठक का आज जयपुर में समापन हो गया।