दिल्ली भाजपा ने आज राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के श्रवण सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली से सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली भाजपा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं विभिन्न स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
श्री सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजीटल इंडिया दृष्टिकोण के द्वारा आज बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता है और साथ ही अब भारत धीरे-धीरे कैश फ्री होकर डिजिटल बन रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में लाने के लिए दिल्ली भाजपा भी प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को लेकर जन जन तक जाएगी