प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने मंत्रीमंडल की बैठक में मेट्रो, स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और रोड सहित कई अहम फैसले लिए। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 6 हजार 7 सौ 98 करोड रुपये के अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य आवागमन की लागत कम करने और लोगों को यातायात की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पहली परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज- रक्सौल, सीतामढी, दरभंगा और सीतामढी-मुज्जफरपुर की 2 सौ 56 किलोमीटर लम्बी दो रेल लाइन बिछाई जाएंगी। इससे नेपाल, पूर्वोत्तर-भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और सामाजिक आर्थिक विकास भी बढेगा। मंत्रिमण्डल ने अमरावती के रास्ते इरूपलम और नामबुरू के बीच एक नई रेलवे लाइन के निर्माण की अनुमति दे दी है। श्री वैष्णव ने बताया की एरूपालेम-अमरावती-नामबुरू रेल लाइन आन्ध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाडा और गुंटूर तथा तेलंगाना के खम्माम जिले से गुजरेगी।
इन परियोजनाओं से करीब 1 सौ 6 लाख मानव दिवसों का सृजन होगा और लोगों को सीधे रोजगार उपलब्ध होंगे।