प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में करीब 66 अरब रूपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। वाराणसी के पुलिस कमीश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रत्येक मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
Site Admin | अक्टूबर 19, 2024 6:27 अपराह्न | Varanasi