प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से दो दिन की सरकारी यात्रा पर लाओस के वियंतियाने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय में पूर्वी देशों के मामलों के सचिव जयदीप मजूमदार ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस यात्रा के दौरान श्री मोदी वियंतिनयाने में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्साय सिफांडोन के निमंत्रण पर जा रहे हैं। इस दौरान वह आसियान देशों के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ भारत और आसियान के बीच सभी क्षेत्रों में संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और परस्पर संबंधों के भविष्य पर भी चर्चा करेंगे ।