प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका की तीन दिन की यात्रा पर फ़िलाडेल्फ़िया पहुंच गए। इस दौरान श्री मोदी अनेक उच्च स्तरीय बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फ़िलाडेल्फ़िया पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल न्यूयॉर्क जाएंगे जहां वे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और अमरीका स्थित प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
यात्रा के अंतिम दिन, श्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है।