प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13 हजार 430 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी आज सुबह आंध्र प्रदेश पहुंचे। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
अपनी यात्रा की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन किए। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को श्री स्वामी और देवी भ्रामराम्बा के चित्र और वस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद श्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को याद करने के लिए श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा किया।