प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु गुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने दलाई लामा को प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलाई लामा के संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान की भावना को प्रेरित किया है। उन्होंने दलाई लामा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना भी की।
Site Admin | जुलाई 6, 2025 9:15 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु गुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर बधाई दी
