केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर आज चेन्नई में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत निराशा की स्थिति से निकलकर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के 11 साल हो गए हैं और विचार प्रक्रिया और शासन में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अमृत काल की ओर विकास की एक नई यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समग्र दृष्टिकोण के साथ सभी उम्र के लोगों के लाभ के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इसे स्वर्णिम काल बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया और आतंकी हमलों के खिलाफ कार्रवाई करने में कभी देरी नहीं की। इस बारे में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान की गई त्वरित कार्रवाई का हवाला दिया। उन्होंने कोविड के दौरान भारत की प्रतिबद्धता को याद किया और कहा कि भारत ने न केवल दो टीके बनाए बल्कि दुनिया के लिए फार्मेसी के रूप में भी काम किया।
Site Admin | जून 10, 2025 2:12 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
