प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना पर करीब 44 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि पूरी तरह से विद्युतीकृत यूएसबीआरएल में 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल- अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। ये दोनों यूएसबीआरएल का हिस्सा हैं। श्री कुमार ने बताया है कि इस परियोजना से कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित रहेगा।
परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटरा तक दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी झंडी दिखाएंगे।