केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।