मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2025 4:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान, वे अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, समर्पण और शिलान्यास करेंगे। जिनकी कुल लागत 70,000 करोड़ रुपये से अधिक है।  

सिक्किम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को पोषित करती हैकार्यक्रम में भाग लेंगे। वह राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इन परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक नया 500-बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्याल्शिंग जिले के सांगाचोलींग, पेले में एक यात्री रोपवे, और रंगटॉन्ग जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा शामिल है। श्री मोदी इसके अलावा, राज्य की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक सिक्का, स्मृति सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

    इसके बाद श्री मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं लागत 1010 करोड़ रुपये से अधिक है। इससे क्षेत्र में सुविधाजनक, विश्वसनीय, पर्यावरण के अनुकूल और लागतप्रभावी ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित होगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।  इसके अलावा, वे बिहार का दौरा करेंगे और शाम करीब 5:45 बजे पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

    अपने बिहार दौरे में प्रधानमंत्री पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन, श्री मोदी बिहार के काराकाट में 48 हजार 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    प्रधानमंत्री उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में लगभग बीस हजार नो सौ करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी का वहां जनसभा को सम्‍बोधित करने का भी कार्यक्रम है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान