प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे। श्री मोदी कल शाम लगभग पौने छह बजे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन से इसकी वार्षिक यात्री संचालन क्षमता बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी। इसपर लगभग एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत आई है। उद्घाटन के बाद वे पटना में रोड शो करेंगे। श्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे। इसपर 1,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। बिहटा हवाई अड्डे का उद्देश्य पटना और इसके आस-पास तेजी से शैक्षिक केन्द्र के रूप में विकसित हो रहे क्षेत्रों को सेवा प्रदान करना है। इन क्षेत्रों में आई.आई.टी. पटना और प्रस्तावित एन.आई.टी. पटना परिसर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री औरंगाबाद के बिक्रमगंज में नबीनगर सुपर ताप बिजली परियोजना-एस.टी.पी. के दूसरे चरण का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 2,400 मेगावाट की संचित क्षमता वाली इस परियोजना की लागत 29,930 करोड़ रुपये से अधिक है। पूरा होने पर नबीनगर एस.टी.पी. परियोजना से बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक विकास, रोजगार के अवसर और क्षेत्र में सस्ती बिजली उपलब्ध होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन और वाराणसी-रांची-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-319बी को छह लेन का बनाना तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-119डी के रामनगर-कच्ची दरगाह खंड को शामिल किया गया है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार में निर्बाध हाई-स्पीड कॉरिडोर स्थापित करना है, जिससे व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। श्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के निर्माण कार्य का भी उद्धाटन करेंगे। इस पर लगभग 5,520 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गोपालगंज टाउन में एलिवेटेड हाईवे के चार-लेन के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, श्री मोदी सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियेाजना पर 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।