प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति की प्रशंसा की है। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का लेख साझा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह लेख सरकार के दशक भर के परिवर्तनकारी शासन के अन्तर्गत भारत के अभूतपूर्व उत्थान पर एक महत्वपूर्ण लेख है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक अन्य लेख साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनजातीय कल्याण, सुरक्षा और विकास छत्तीसगढ़ के लिए एक नया अध्याय लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लेख बस्तर के उग्रवाद से एकीकरण तक की यात्रा पर प्रकाश डालता है, जो जन-केंद्रित शासन की शक्ति दर्शाता है।