प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने से पहले वडोदरा में एक रोड शो किया। श्री मोदी की एक झलक पाने के लिए सडक के दोनों और लोग बडी संख्या में एकत्रित थे। लोगों ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उदघाटन किया। यह संयंत्र घरेलू और निर्यात के लिए नौ हजार हॉर्सपॉवर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। श्री मोदी ने इस संयंत्र में निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को झंडी भी दिखाई। ये लोकोमोटिव रेलवे की माल लदान क्षमता को बढाने में सहायक होंगे। ये लोकोमोटिव पुन: उत्पादित ब्रेकिंग प्रणालियों से सुसज्जित होंगे, तथा इन्हें ऊर्जा खपत को कम करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। यह पर्यावरण की स्थिरता बनाये रखने में सहायक होगा।