प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें से चार मुंबई में हैं। रेल मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य एक हजार तीन सौ से अधिक स्टेशनों को मल्टीमॉडल एकीकरण और भविष्य के लिए तैयार सुविधाओं के साथ आधुनिक हब में बदलना है। विभिन्न स्टेशनों पर इन कार्यों की आधारशिला अगस्त 2023 और फरवरी 2024 के बीच रखी गई थी।
Site Admin | मई 21, 2025 5:58 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
