प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे। छह दिवसीय एक्सपो में नौ से ज़्यादा शो, 20 से ज़्यादा कॉन्फ़्रेंस और मंडप आयोजित किए जाएँगे। इसके साथ ही एक्सपो में मोबिलिटी सेक्टर में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्यों के सत्र भी होंगे, ताकि उद्योग और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सुदृढ बनाया जा सके। इस एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा और इसमें दुनिया भर से प्रदर्शक और आगंतुक भाग लेंगे।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 7:32 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे
