प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकता की भावना पर जोर दिया है और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता को तोड़ने की कोशिश करने वाली विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने को कहा है। वे आज लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्ष में विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय एकता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में सरकार अपनी नीतियों और निर्णयों से एक राष्ट्र की भावना को लगातार मज़बूत कर रही है। इस अवसर पर श्री मोदी ने भारत की प्रगति पर जोर देते हुए इसे सशक्त, समावेशी और शक्ति तथा शांति के बीच संतुलित बताया।
इस बीच, प्रदेशभर में भी देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता-अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानो ंपर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।