प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चंडीगढ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एन डी ए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गई। इसमें संविधान का अमृत महोत्सव के आयोजनों पर भी चर्चा शामिल थी।
बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवसर पर उन्हें विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री से विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन मिला।