विदेश मंत्रालय ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की यात्रा से अब तक रूसी सेना से 35 भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि अब भी रूसी सेना में करीब 50 भारतीय नागरिक है और भारत उनकी रिहाई के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। रूसी सेना से रिहा किये गये भारतीयों की कुल संख्या 45 पहुंच गई है क्योंकि प्रधानमंत्री की रूसी यात्रा से पहले ही 10 भारतीय रिहा किये जा चुके थे। भारत-चीन संबंधों के बारे में विदेश मंत्री के वक्तव्य पर श्री जयसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री ने विभिन्न अवसरों पर इस विषय पर प्रकाश डाला है।