प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि श्री येचुरी वामपंथ के अग्रणी पथ प्रदर्शक थे और विभिन्न राजनीतिक दृष्टिकोण के साथ तालमेल बनाये रखने की उनमें बडी क्षमता थी। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनायी। प्रधानमंत्री ने कहा, इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं श्री येचुरी के परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।