प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में नागरिक विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर सभी सदस्य देशों द्वारा “दिल्ली घोषणा” को अपनाने की भी घोषणा करेंगे।
सम्मेलन का आयोजन नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन के सहयोग से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के परिवहन और विमानन मंत्री नियामक निकायों के प्रतिनिधि और उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे।