प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर डिवाइस को भारतीय चिप्स से लैस करने के लिए देश में चिप उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना के लिए मदद दिया जाना शामिल है।
एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन वैश्विक चिंता का विषय हैं। हरित हाइड्रोजन पर एक अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को खत्म करने के लिए हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने में अंतर राष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरित हाइड्रोजन उन उद्योगों में कार्बन उत्सर्जन खत्म करने में मदद कर सकता है जिन्हें विद्युतीकृत करना मुश्किल है।