प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऑनलाइन माध्यम से केरल के अलाप्पुझा में आर्थुंगल मछली पकड़ने के बंदरगाह के निर्माण के तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। अरथुंकल क्षेत्र के मछुआरों के निरंतर अनुरोध पर 1991 में अरथुंकल फिश लैंडिंग सेंटर शुरू किया गया था।
तृतीय चरण के कार्यों हेतु 150.73 करोड़ रूपये की उपलब्ध कराये गये हैं।