हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासीय भूमि से वंचित दो लाख योग्य प्रार्थियों को 100-100 वर्ग गज के भूखंड देगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव उमरी, मथाना, दबखेडा, वड़ैचपुर और छलौंदी में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में तेज गति से विकास किया जाएगा। अधिकारियों को प्रदेश में सभी सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। उमरी में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों ने तीसरी बार सरकार बनाकर जो विश्वास और जिम्मेवारी हमें सौंपी है, उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत से प्रदेश का विकास करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपए की राशि देने के चुनावी वायदे को शीघ्र पूरा किया जाएगा।