प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रसार भारती, आकाशवाणी और दूरदर्शन की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सहगल ने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा तीनों संस्थाओं के कर्मचारियों की सराहना किया जाना उनके लिए एक प्रेरणा है, और इससे कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिला है। श्री सहगल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने में श्री मोदी के साथ इन संस्थाओँ के जुड़ने पर उन्हें गर्व है। प्रसार भारती के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश पूरे प्रसार भारती परिवार में एक नई ऊर्जा और नई चेतना का संचार करेगा।