प्रदेश में कल से पोषण पखवाड़े की शुरुआत हो रही है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कटनी जिले में समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन के लिए 22 अप्रैल तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्र सेक्टर परियोजना एवं जिला स्तर की गतिविधियों में प्रशिक्षण, सामुदायिक जागरूकता और पोषण, संवेदनशील कार्यक्रम सहित आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधि को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया शासन द्वारा मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए ठोस और गंभीर प्रयास किए जायेंगें।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 10:38 पूर्वाह्न
प्रदेश में 8 अप्रैल से होगी पोषण पखवाड़े की शुरुआत
