प्रदेश में कल बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल इसको लेकर जानकारी ली। इस दौरान श्री योगी ने निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही हो। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक को सख्ती से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत स्थलों पर ही नमाज़ अदा की जाए और कोई नई परंपरा की अनुमति ना दी जाए। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने लोगों से इस गाइडलाइन पर अमल करने की अपील की है।
कुर्बानी सिर्फ हमेशा की तरह उन्हीं जानवरों पे की जाए जिन पर कोई कानूनी बंदिश नहीं है और कुर्बानी करते वक्त साफ सफाई और हाइजीन और क्लीनलीनेस का ज़रूर जरूर ख्याल रखा जाए। कुर्बानी किसी पब्लिक प्लेस पे न की जाए बल्कि जो पहले ऐसी डेजिग्नेटेड स्पॉट्स है वही पर कुर्बानी की जाए न गली में की जाए न सड़क किनारे की जाए और उसी के साथ साथ इस बात का भी ख्याल रखे की कुर्बानी करते वक्त न कोई फोटो खींची जाए, न कोई विडियो बनाया जाए और न सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।
बकरीद के मद्देनज़र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी संवेदनशील इलाकों और हॉटस्पॉट की पहचान कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।