ट्रॉली मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस संबंध में विभागीय सचिव पंकज कुमार पांडे ने कहा कि पहाड़ों में बारिश के समय कई बार पुल टूट जाते हैं। ऐसे में लोगों के अवागमन के लिए अस्थायी व्यवस्था के तहत ट्रॉली लगाई जाती हैं। लेकिन इसमें भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए पिछले साल पूरे प्रदेश में जितनी ट्रॉली हैं, उनको हटाकर अन्य बेहतर इंतजाम करने के प्रयास किया गया था। इसी क्रम में प्रदेश के 30 स्थानों पर खासकर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में ऐसी ट्रॉलियां चिन्हित की गई हैं, जिनके स्थान पर जल्द ही पुलों का निर्माण किया जाएगा।