प्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली जिले को आज विकास की सौगात मिलने जा रही है। अनूपपुर जिले में 443.31 करोड़ रूपये लागत के 114 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा, वहीं सिंगरौली जिले को 503 करोड़ 9 लाख 19 हजार रूपये लागत के 54 विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। इन विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं अनुपपुर और सिंगरौली जाकर देंगे। श्री यादव अनूपपुर जिले के कोतमा में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वहीं, सिंगरौली जिले में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम भी होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सरई में हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में जनजातीय और महिला सम्मेलन में भाग लेंगे।