मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड एक गौरवशाली प्रदेश है और प्रदेश की खुशहाली के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाज और लोगों को बाँटने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाना ज़रूरी है।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार-स्थित महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन भी किया।