पौड़ी में आज से सात दिवसीय कण्डोलिया पौड़ी महोत्सव का शानदार मार्च पास्ट और झांकियों के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक ढंग से उत्सव ध्वजारोहण कर किया गया। उद्घाटन समारोह में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक नगरी पौड़ी में आयोजित कण्डोलिया पौड़ी महोत्सव संस्कृति कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण सांस्कृतिक मंच साबित होगा।
ऐसे आयोजन राज्य की संस्कृति का संरक्षण करते हैं। समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि यह आयोजन अब पौड़ी की धार्मिक परंपरा से भी जुड़ गया है।