पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं। इसी के तहत पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पहले दिन कार्यशाला में 711 पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का यह प्रशिक्षण आठ चरणों में किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफल बनाने की अपील की। वहीं, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो गई है। इसके तहत पौड़ी में जिला पंचायत सदस्य के कुल 37 पदों के लिए अब तक 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिला पंचायत सदस्य नामांकन के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. वीके यादव ने बताया कि जिले में अब तक 204 नामांकन आवेदन पत्र बिक चुके हैं।